Thursday, October 7, 2021

Amazon स्टोर से 'फ्री' में खरीदें सामान, पैसे देने की जरूरत नहीं!

                                      

Amazon स्टोर से 'फ्री' में खरीदें सामान, पैसे देने की जरूरत नहीं!         



अमेजन के इस स्टोर में ऑटोमैटिक कारों जैसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यहां सब तरफ कंप्यूटर विजन कैमरे, सेंसर लगे हैं जो शेल्फ से सामान उठाने और वापस रखने जैसी ● सभी हरकतों को रिकॉर्ड कर लेते हैं।

जैसे ही लोग अपना सारा सामान चुन लेते हैं तो उन्हें बस स्टोर से बाहर निकल जाना है, बिना कोई पैसे दिए। कुछ देर बाद अमेजन की तरफ से आपके एप पर शॉपिंग बिल आ जाएगा और 9 आपके अकाउंट से बिल पे भी हो जाएगा
Note : आपको बता दें कि अमेजन का ये स्टोर अमेरिका के सिएटल में सोमवार से खोला गया है। ये दुनिया का पहला और एकलौता स्टोर है।
                       


अगर फोटोग्राफी का शौक है तो इन 4 वेबसाइट पर फोटो खींचकर पैसे कमा सकते हो

सी ही POST पड़ने के लिए हमारे पेज TECHNOLOGY NEWS को FOLLOW  करे। 

http://technologynewfacts.blogspot.com

और POST अच्छी लगी हो तो LIKE ,COMMENT एंड SHARE करे।   

No comments:

Post a Comment