Thursday, October 7, 2021

अगर फोटोग्राफी का शौक है तो इन 4 वेबसाइट पर फोटो खींचकर पैसे कमा सकते हो

अगर फोटोग्राफी का शौक है तो इन 4 वेबसाइट पर फोटो खींचकर पैसे कमा सकते हो                        



1.500px.com

इस पर अपलोड किये फोटो के बिकने पर 70% कमीशन आपको मिलेगा.



2. Smug Mug.con

इस पर अपलोड किये फोटो के बिकने पर 85% कमीशन आपको मिलेगा



3. Shutterstock.com

इस पर अपलोड किये फोटो के हर डाउनलोड पर $120 यानी लगभग ₹8,400 तक कमीशन आपको मिलेगा.



4. iStockphoto.com

इस पर अपलोड किये फोटो के बिकने पर आपको 15% कमीशन मिलेगा.


सी ही POST पड़ने के लिए हमारे पेज TECHNOLOGY NEWS को FOLLOW  करे। 

http://technologynewfacts.blogspot.com

और POST अच्छी लगी हो तो LIKE ,COMMENT एंड SHARE करे।   

Amazon स्टोर से 'फ्री' में खरीदें सामान, पैसे देने की जरूरत नहीं!

                                      

Amazon स्टोर से 'फ्री' में खरीदें सामान, पैसे देने की जरूरत नहीं!         



अमेजन के इस स्टोर में ऑटोमैटिक कारों जैसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यहां सब तरफ कंप्यूटर विजन कैमरे, सेंसर लगे हैं जो शेल्फ से सामान उठाने और वापस रखने जैसी ● सभी हरकतों को रिकॉर्ड कर लेते हैं।

जैसे ही लोग अपना सारा सामान चुन लेते हैं तो उन्हें बस स्टोर से बाहर निकल जाना है, बिना कोई पैसे दिए। कुछ देर बाद अमेजन की तरफ से आपके एप पर शॉपिंग बिल आ जाएगा और 9 आपके अकाउंट से बिल पे भी हो जाएगा
Note : आपको बता दें कि अमेजन का ये स्टोर अमेरिका के सिएटल में सोमवार से खोला गया है। ये दुनिया का पहला और एकलौता स्टोर है।
                       


अगर फोटोग्राफी का शौक है तो इन 4 वेबसाइट पर फोटो खींचकर पैसे कमा सकते हो

सी ही POST पड़ने के लिए हमारे पेज TECHNOLOGY NEWS को FOLLOW  करे। 

http://technologynewfacts.blogspot.com

और POST अच्छी लगी हो तो LIKE ,COMMENT एंड SHARE करे।   

Monday, October 4, 2021

Students के लिए Top 4 वेबसाइट

                                                                               Students के लिए Top 4 वेबसाइट

                                                              


1. khanacademy.org

                       


इस khanacademy.org Website में आपको बहुत ज्यादा Free Course देकने को मिल जायेगे और ये वेबसाइट स्पेशली उन लोगों के लिए बनाया गया है जो स्टूडेंट अफोर्ड नहीं कर सकते कोचिंग के लिए तो उन लोगों के लिए यह website काफी बढ़िया है यहां पर आपको बहुत सारे कोर्स free में मिल जाते हैं और कोचिंग मिल जाते हैं।


2. Archive.org

ये  Website Non Profit Digital Library है जिसमें आपको Free यूनिवर्सल एक्सेस मिल जाता है जैसेकि:- Books, Software, Music, Website इस पर आपको बहुत साऱी बुक्स फ्री में पड़ने के लिए मिलती है 

 


3. Edx.org

मेरे हिसाब से Edx.org one of the best वेबसाइट है ऑनलाइन इंटरनेट की दुनिया में जहाँ पर आपको दो हजार से ज्यादा online free course मिल जायेंगे और अच्छी बात ये है की ये जो वेबसाइट created किया गया है Howard और MIT द्धारा और इसके साथ world wide leading institute के आपको ऑनलाइन कोर्स देखने को मिल जायेंगे इस वेबसाइट आप कई चीजे सिख सकते है।


4. w3schools.com

ये website उन लोगों के लिए है जिन्हे programing में काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग है Coding में काफी ज्यादा इंटरेस्ट है और अभी स्कूल में पढ़ रहे हैं या कॉलेज में पढ़ रहे हैं और आगे जाकर अपना जो करियर है को programing की दुनिया में web develop की दुनिया में या फिर कहलो application develop की दुनिया में बनाना चाहते है तो उनके ए यह वेबसाइट काफी ज्यादा useful हो सकता है 


सी ही POST पड़ने के लिए हमारे पेज TECHNOLOGY NEWS को FOLLOW  करे। 

http://technologynewfacts.blogspot.com/

और POST अच्छी लगी हो तो LIKE ,COMMENT एंड SHARE करे।   



Friday, October 1, 2021

डिलीट हुए फोटो वापस कैसे लाये?

 डिलीट हुए फोटो वापस कैसे लाये?



स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने प्लेस्टोर से DiskDigger • App Download करले।

                              


स्टेप 2. DiskDigger App को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे Start Basic Photo Scan पर क्लिक कर |

                          


स्टेप 3. अब आपके मोबाइल में सकैनिंग शुरू होने लगेगा

                                 


 
स्टेप 4. अब आपके सामने फ़ोटो का लिस्ट खुल जाएगा आप जिस फ़ोटो को रिकवर करना चाहते है उसे सेलेक्ट करले

                            


स्टेप 5. सेलेक्ट करने के बाद Recover Button पर क्लिक करें

                         

स्टेप 6. अब आपके सामने 3 ऑप्शन दिया जाएगा जहा आपको रिस्टोर फ़ाइल कहा सेव करना है पूछा जाएग अब आप Save The File To A Custom Location OnYour Device पर क्लिक करदे

                           


बहुत मेहनत लगती है पोस्ट बनाने में आपको 1 सेकंड

http://technologynewfacts.blogspot.com/

 भी नहीं लगेगा फॉलो और लाइक करने में 

5 ऐसी छिपी हुई वेबसाइट | जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे

 5 ऐसी छिपी हुई वेबसाइट  जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे

                                                                   


myflixer.com

 नेटफ्लिक्स की तरह ही आप भी इसमें फ़िल्में और टीवी शो भी देख सकते हो वह भी बिल्कुल मुफ्त में 

                                    


temp-mail.org -

 इस वेबसाइट को आप कहीं भी यूज़ कर सकते है और इससे आप अपने लिए temporary email  भी बना सकते हैं 



Musicmap.com 

आप इसमें एक कलाकार का नाम लिखें यह उस जैसे सभी कलाकारों को आपको दिखा देगी।




Photopea.com

 इस वेबसाइट पर आप किसी भी तस्वीर को फ्री में edit कर सकते हैं वह भी बिल्कुल फोटोशॉप की तरह ।



oldgamesdownload.com 

कोई भी पुराना पीसी गेम ( 70s-90s ) | तक की मुफ्त डाउनलोड कर सकते हो।



सी ही POST पड़ने के लिए हमारे पेज TECHNOLOGY NEWS को FOLLOW  करे। 

http://technologynewfacts.blogspot.com/

और POST अच्छी लगी हो तो LIKE ,COMMENT एंड SHARE करे।   

गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम और एड्रेस कैसे पता करे ?

 गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम और एड्रेस कैसे पता करे ?



सबसे पहले आपको अपने Android फ़ोन में  RTO Vehicle Information ऐप को install करने के बाद उसको ओपन करे।


अब app ओपन करने के बाद SEARCH  VEHICLE INFORMATION पर क्लिक करे, और आप जिस भी गडी की information पता करना चाहते हो उसका नम्बर डाले।



अब OTP Confirmation के लिए अपना मोबाइल नंबर डाले, और Get OTP पर क्लिक करे. अब OTP को confirm करे।


OTP enter करने के बाद आपके सामने आपके Vehicle की information आ जाएगी।



अगर आपको ऐसी ही जानकारियां रोजाना चाहिए तो आप इस पेज को फॉलो कर सकते है। और पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट को लाइक भी कर दे। धन्यवाद


सी ही POST पड़ने के लिए हमारे पेज TECHNOLOGY NEWS को FOLLOW  करे। 

http://technologynewfacts.blogspot.com/

और POST अच्छी लगी हो तो LIKE ,COMMENT एंड SHARE करे।   


Instagram अकाउंट Verify कैसे करे

Instagram अकाउंट Verify कैसे करे


1. सबसे पहले आपको अपने Android या iPhone में Instagram App को Open करना है. इसके बाद अपनी Profile पर जाना है






2. प्रोफाइल पर जाने के बाद आपको राइट साइड .में सबसे ऊपर 3 लाइन का Icon दिखेगा उस पर Click करना है.  

3. Three Line पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे Setting का आइकन दिखेगा तो सेटिंग के आइकन पर क्लिक करें 




4. अब एक नया पेज Open होगा उस पेज में आपको Setting का ऑप्शन दिखेगा उस पर Click करना है.

5. यहां एक नया पेज आपके सामने ओपन होगा आप इस पेज को Stroll Down मतलब नीचे ऊपर करेंगे तो यहां आपको Request Verification नाम का

6. यहां पर क्लिक करते ही आपको एक फॉर्म नजर आएगा इस पर आपको अपनी निजी जानकारी जैसे कि पूरा नाम लिखना है. और सबसे नीचे आपको अपनी प्रोफाइल का सरकारी डॉक्यूमेंट जैसे पहचान पत्र या आधार कार्ड की Photo Upload करनी है.

7. फॉर्म भरने के ठीक बाद Send पर क्लिक करें. इसके बाद आपके Request Successfully Submit हो जाएगी. अब आपको अपने Verification का इंतजार करना है. जब आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा तो आपके नाम के आगे Blue Tick ऑटोमेटिक आ जाएगी.  इसके साथ आपको नोटिफिकेशन भी मिल जाएगा.



सी ही POST पड़ने के लिए हमारे पेज TECHNOLOGY NEWS को FOLLOW  करे। 

http://technologynewfacts.blogspot.com/

और POST अच्छी लगी हो तो LIKE ,COMMENT एंड SHARE करे।   



4 मजेदार एप्लीकेशन काम होगा 90% आसान

 4 मजेदार एप्लीकेशन काम होगा 90% आसान






1. Copy Text On     Screen 

दोस्तों यह App आपके हमेशा काम आने वाली है तो इसको आप बिना सोचे समझे ही डाउनलोड कर लीजिए क्योंकि इसकी मदद से आप अपने फोन, में दीवार पर या कहीं पर कुछ भी लिखा है उसको आसानी से कॉपी कर पाएंगे


2. Fast Save

इसकी मदद से इंस्टाग्राम की पोस्ट, Reels IGTV वीडियो या फिर स्टोरी वो भी With म्यूजिक के साथ एक क्लिक में आसानी से डाउनलोड कर पाओगे


3. Disk Digger 

कुछ फोटोस ऐसी होती है जिन्हें हम डिलीट तो कर देते हैं। पर असल में हमें हमारे फोन से कभी डिलीट होती ही नहीं है, पुरानी से पुरानी फोटो जो आप बहुत पहले डिलीट कर चुके हो सभी इस ऐप में आपको दिख जाएगी अगर आप चाहो तो उनको देखो और चाहो तो उनको परमानेंट डिलीट भी कर सकते


4. Search By Image

जैसे आपके पास कोई फोटो है और आप उसके जैसा या फिर वही फोटो Hd Quality में डाउनलोड चाहते हो तो इसमें आपको आसानी से वह फ़ोटो मिल जाएगी

सी ही POST पड़ने के लिए हमारे पेज TECHNOLOGY NEWS को FOLLOW  करे। 

http://technologynewfacts.blogspot.com/

और POST अच्छी लगी हो तो LIKE ,COMMENT एंड SHARE करे।